Sankatmochan Mahabali Hanuman Ashtottara-Shatnam Namavali | संकटमोचन महाबली हनुमान अष्टोत्तर शतनाम नामावली

0
संकटमोचन महाबली हनुमान अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली
रामभक्त, बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र, ना जाने कितने नामों से पुकारा जाता है हनुमान जी को। हनुमान जी को भगवान शिव का ही अवतार माना गया है।

भगवान हनुमान त्रेतायुग से लेकर आने वाले तीन युगों तक जीवित रहे हैं। त्रेतायुग में श्रीराम के साथ और द्वापर युग में महाभारत के दौरान भीम से मिलना।

ऐसी मान्यता है कि समस्त संसार में जब-जब हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामचरित मानस, रामायण, आदि का पाठ किया जाता है तो हनुमान जी वहां जरूर मौजूद होते हैं।

कलयुग में हनुमान आराधना ही एकमात्र ऐसी आराधना है जो सबसे शीघ्र फल देती है। हनुमान जी के नाम का जप करने से बड़े से बड़ा संकट दूर हो जाता है। भक्तों की परेशानी चाहे कैसी भी हो शत्रु भय हो या रोग हो या फिर जीवन से जुड़ी कैसी भी दिक्कत हो हनुमान आराधना द्वारा हल किया जा सकता है। जीवन की कोई भी कठिनाइयों या संकटों को दूर करने के लिए जीवन में किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए इस हनुमान अष्टोत्तर शतनाम का प्रयोग किया जाता है।




संकटमोचन महाबली हनुमान अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् नामावली अर्थ सहित

1
ॐ श्री आंजनेयाय नमः ।
आंजनेया : अंजना का पुत्र (alert-success) 
2
ॐ महावीराय नमः ।
महावीर : सबसे बहादुर (alert-success) 
3
ॐ हनुमते नमः ।
हनूमत : जिसके गाल फुले हुए हैं (alert-success) 
4
ॐ मारुतात्मजाय नमः ।
मारुतात्मज : पवन देव के लिए रत्न जैसे प्रिय (alert-success) 
5
ॐ तत्त्वज्ञानप्रदाय नमः ।
तत्वज्ञानप्रद : बुद्धि देने वाले (alert-success) 
6
ॐ सीतादेवीमुद्राप्रदायकाय नमः ।
सीतादेविमुद्राप्रदायक : सीता की अंगूठी भगवान राम को देने वाले (alert-success) 
7
ॐ अशोकवनिकाच्छेत्रे नमः ।
अशोकवनकाच्छेत्रे : अशोक बाग का विनाश करने वाले(alert-success) 
8
ॐ सर्वमायाविभंजनाय नमः ।
सर्वमायाविभंजन : छल के विनाशक(alert-success) 
9
ॐ सर्वबंधविमोक्त्रे नमः ।
सर्वबन्धविमोक्त्रे : मोह को दूर करने वाले(alert-success) 
10
ॐ रक्षोविध्वंसकारकाय नमः ।
रक्षोविध्वंसकारक : राक्षसों का वध करने वाले(alert-success) 
11
ॐ परविद्यापरीहाराय नमः ।
परविद्या परिहार : दुष्ट शक्तियों का नाश करने वाले(alert-success) 
12
ॐ परशौर्यविनाशनाय नमः ।
परशौर्य विनाशन : शत्रु के शौर्य को खंडित करने वाले(alert-success) 
13
ॐ परमंत्रनिराकर्त्रे नमः ।
परमन्त्र निराकर्त्रे : राम नाम का जाप करने वाले(alert-success) 
14
ॐ परयंत्रप्रभेदकाय नमः ।
परयन्त्र प्रभेदक : दुश्मनों के उद्देश्य को नष्ट करने वाले(alert-success) 
15
ॐ सर्वग्रहविनाशिने नमः ।
सर्वग्रह विनाशी : ग्रहों के बुरे प्रभावों को खत्म करने वाले(alert-success) 
16
ॐ भीमसेनसहायकृते नमः ।
भीमसेन सहायकृथे : भीम के सहायक(alert-success) 
17
ॐ सर्वदुःखहराय नमः ।
सर्वदुखः हरा : दुखों को दूर करने वाले(alert-success) 
18
ॐ सर्वलोकचारिणे नमः ।
सर्वलोकचारिणे : सभी जगह वास करने वाले(alert-success) 
19
ॐ मनोजवाय नमः ।
मनोजवाय : जिसकी हवा जैसी गति है(alert-success) 
20
ॐ पारिजातद्रुमूलस्थाय नमः ।
पारिजात द्रुमूलस्थ : प्राजक्ता पेड़ के नीचे वास करने वाले(alert-success) 
21
ॐ सर्वमंत्रस्वरूपवते नमः ।
सर्वमन्त्र स्वरूपवते : सभी मंत्रों के स्वामी(alert-success) 
22
ॐ सर्वतंत्रस्वरूपिणे नमः ।
सर्वतन्त्र स्वरूपिणे : सभी मंत्रों और भजन का आकार जैसा(alert-success) 
23
ॐ सर्वयंत्रात्मकाय नमः ।
सर्वयन्त्रात्मक : सभी यंत्रों में वास करने वाले(alert-success) 
24
ॐ कपीश्वराय नमः ।
कपीश्वर : वानरों के देवता(alert-success) 
25
ॐ महाकायाय नमः ।
महाकाय : विशाल रूप वाले(alert-success) 
26
ॐ सर्वरोगहराय नमः ।
सर्वरोगहरा : सभी रोगों को दूर करने वाले(alert-success) 
27
ॐ प्रभवे नमः ।
प्रभवे : सबसे प्रिय(alert-success) 
28
ॐ बलसिद्धिकराय नमः ।
बल सिद्धिकर : बल के धनि(alert-success) 
29
ॐ सर्वविद्यासंपत्प्रदायकाय नमः ।
सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायक : ज्ञान और बुद्धि प्रदान करने वाले(alert-success) 
30
ॐ कपिसेनानायकाय नमः ।
कपिसेनानायक : वानर सेना के प्रमुख(alert-success) 
31
ॐ भविष्यच्चतुराननाय नमः ।
भविष्यथ्चतुराननाय : भविष्य की घटनाओं के ज्ञाता(alert-success) 
32
ॐ कुमारब्रह्मचारिणे नमः ।
कुमार ब्रह्मचारी : युवा ब्रह्मचारी(alert-success) 
33
ॐ रत्नकुंडलदीप्तिमते नमः ।
रत्नकुण्डल दीप्तिमते : कान में मणियुक्त कुंडल धारण करने वाले(alert-success) 
34
ॐ संचलद्वालसन्नद्धलंबमानशिखोज्ज्वलाय नमः ।
चंचलद्वाल सन्नद्धलम्बमान शिखोज्वला : जिसकी पूंछ उनके सर से भी ऊंची है(alert-success) 
35
ॐ गंधर्वविद्यातत्त्वज्ञाय नमः ।
गन्धर्व विद्यातत्वज्ञ, : आकाशीय विद्या के ज्ञाता(alert-success) 
36
ॐ महाबलपराक्रमाय नमः ।
महाबल पराक्रम : महान शक्ति के स्वामी(alert-success) 
37
ॐ कारागृहविमोक्त्रे नमः ।
काराग्रह विमोक्त्रे : कैद से मुक्त करने वाले(alert-success) 
38
ॐ शृंखलाबंधमोचकाय नमः ।
शृन्खला बन्धमोचक: तनाव को दूर करने वाले(alert-success) 
39
ॐ सागरोत्तारकाय नमः ।
सागरोत्तारक : सागर को उछल कर पार करने वाले(alert-success) 
40
ॐ प्राज्ञाय नमः ।
प्राज्ञाय : विद्वान(alert-success) 
41
ॐ रामदूताय नमः ।
रामदूत : भगवान राम के राजदूत(alert-success) 
42
ॐ प्रतापवते नमः ।
प्रतापवते : वीरता के लिए प्रसिद्ध(alert-success) 
43
ॐ वानराय नमः ।
वानर : बंदर(alert-success) 
44
ॐ केसरीसुताय नमः ।
केसरीसुत : केसरी के पुत्र(alert-success) 
45
ॐ सीताशोकनिवारकाय नमः ।
सीताशोक निवारक : सीता के दुख का नाश करने वाले(alert-success) 
46
ॐ अंजनागर्भसंभूताय नमः ।
अन्जनागर्भसम्भूता : अंजनी के गर्भ से जन्म लेने वाले(alert-success) 
47
ॐ बालार्कसदृशाननाय नमः ।
बालार्कसद्रशानन : उगते सूरज की तरह तेजस(alert-success) 
48
ॐ विभीषणप्रियकराय नमः ।
विभीषण प्रियकर : विभीषण के हितैषी(alert-success) 
49
ॐ दशग्रीवकुलांतकाय नमः ।
दशग्रीव कुलान्तक : रावण के राजवंश का नाश करने वाले(alert-success) 
50
ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः ।
लक्ष्मणप्राणदात्रे : लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले(alert-success) 
51
ॐ वज्रकायाय नमः ।
वज्रकाय : धातु की तरह मजबूत शरीर(alert-success) 
52
ॐ महाद्युतये नमः ।
महाद्युत : सबसे तेजस(alert-success) 
53
ॐ चिरंजीविने नमः ।
चिरंजीविने : अमर रहने वाले(alert-success) 
54
ॐ रामभक्ताय नमः ।
रामभक्त : भगवान राम के परम भक्त(alert-success) 
55
ॐ दैत्यकार्यविघातकाय नमः ।
दैत्यकार्य विघातक : राक्षसों की सभी गतिविधियों को नष्ट करने वाले(alert-success) 
56
ॐ अक्षहंत्रे नमः ।
अक्षहन्त्रे : रावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले(alert-success) 
57
ॐ कांचनाभाय नमः ।
कांचनाभ : सुनहरे रंग का शरीर(alert-success) 
58
ॐ पंचवक्त्राय नमः ।
पंचवक्त्र : पांच मुख वाले(alert-success) 
59
ॐ महातपसे नमः ।
महातपसी : महान तपस्वी(alert-success) 
60
ॐ लंकिणीभंजनाय नमः ।
लन्किनी भंजन : लंकिनी का वध करने वाले(alert-success) 
61
ॐ श्रीमते नमः ।
श्रीमते : प्रतिष्ठित(alert-success) 
62
ॐ सिंहिकाप्राणभंजनाय नमः ।
सिंहिकाप्राण भंजन : सिंहिका के प्राण लेने वाले(alert-success) 
63
ॐ गंधमादनशैलस्थाय नमः ।
गन्धमादन शैलस्थ : गंधमादन पर्वत पार निवास करने वाले(alert-success) 
64
ॐ लंकापुरविदाहकाय नमः ।
लंकापुर विदायक : लंका को जलाने वाले(alert-success) 
65
ॐ सुग्रीवसचिवाय नमः ।
सुग्रीव सचिव : सुग्रीव के मंत्री(alert-success) 
66
ॐ धीराय नमः ।
धीर : वीर(alert-success) 
67
ॐ शूराय नमः ।
शूर : साहसी(alert-success) 
68
ॐ दैत्यकुलांतकाय नमः ।
दैत्यकुलान्तक : राक्षसों का वध करने वाले(alert-success) 
69
ॐ सुरार्चिताय नमः ।
सुरार्चित : देवताओं द्वारा पूजनीय(alert-success) 
70
ॐ महातेजसे नमः ।
महातेजस : अधिकांश दीप्तिमान(alert-success) 
71
ॐ रामचूडामणिप्रदाय नमः ।
रामचूडामणिप्रदायक : राम को सीता का चूड़ा देने वाले(alert-success) 
72
ॐ कामरूपिणे नमः ।
कामरूपिणे : अनेक रूप धारण करने वाले(alert-success) 
73
ॐ पिंगलाक्षाय नमः ।
पिंगलाक्ष : गुलाबी आँखों वाले(alert-success) 
74
ॐ वार्धिमैनाकपूजिताय नमः ।
वार्धिमैनाक पूजित : मैनाक पर्वत द्वारा पूजनीय(alert-success) 
75
ॐ कबलीकृतमार्तांडमंडलाय नमः ।
कबलीकृत मार्ताण्डमण्डलाय : सूर्य को निगलने वाले(alert-success) 
76
ॐ विजितेंद्रियाय नमः ।
विजितेन्द्रिय : इंद्रियों को शांत रखने वाले(alert-success) 
77
ॐ रामसुग्रीवसंधात्रे नमः ।
रामसुग्रीव सन्धात्रे : राम और सुग्रीव के बीच मध्यस्थ(alert-success) 
78
ॐ महिरावणमर्दनाय नमः ।
महारावण मर्धन : रावण का वध करने वाले(alert-success) 
79
ॐ स्फटिकाभाय नमः ।
स्फटिकाभा : एकदम शुद्ध(alert-success) 
80
ॐ वागधीशाय नमः ।
वागधीश : प्रवक्ताओं के भगवान(alert-success) 
81
ॐ नवव्याकृतिपंडिताय नमः ।
नवव्याकृतपण्डित : सभी विद्याओं में निपुण(alert-success) 
82
ॐ चतुर्बाहवे नमः ।
चतुर्बाहवे : चार भुजाओं वाले(alert-success) 
83
ॐ दीनबंधवे नमः ।
दीनबन्धुरा : दुखियों के रक्षक(alert-success) 
84
ॐ महात्मने नमः ।
महात्मा : भगवान(alert-success) 
85
ॐ भक्तवत्सलाय नमः ।
भक्तवत्सल : भक्तों की रक्षा करने वाले(alert-success) 
86
ॐ संजीवननगाहर्त्रे नमः ।
संजीवन नगाहर्त्रे : संजीवनी लाने वाले(alert-success) 
87
ॐ शुचये नमः ।
सुचये : पवित्र(alert-success) 
88
ॐ वाग्मिने नमः ।
वाग्मिने : वक्ता(alert-success) 
89
ॐ दृढव्रताय नमः ।
दृढव्रता : कठोर तपस्या करने वाले(alert-success) 
90
ॐ कालनेमिप्रमथनाय नमः ।
कालनेमि प्रमथन : कालनेमि का प्राण हरने वाले(alert-success) 
91
ॐ हरिमर्कटमर्कटाय नमः ।
हरिमर्कट मर्कटा : वानरों के ईश्वर(alert-success) 
92
ॐ दांताय नमः ।
दान्त : शांत(alert-success) 
93
ॐ शांताय नमः ।
शान्त : रचना करने वाले(alert-success) 
94
ॐ प्रसन्नात्मने नमः ।
प्रसन्नात्मने : हंसमुख(alert-success) 
95
ॐ शतकंठमदापहृते नमः ।
शतकन्टमदापहते : शतकंट के अहंकार को ध्वस्त करने वाले(alert-success) 
96
ॐ योगिने नमः ।
योगी : महात्मा(alert-success) 
97
ॐ रामकथालोलाय नमः ।
रामकथा लोलाय : भगवान राम की कहानी सुनने के लिए व्याकुल(alert-success) 
98
ॐ सीतान्वेषणपंडिताय नमः ।
सीतान्वेषण पण्डित : सीता की खोज करने वाले(alert-success) 
99
ॐ वज्रदंष्ट्राय नमः ।
वज्रद्रनुष्ट : वज्रको धारण करने वाला(alert-success) 
100
ॐ वज्रनखाय नमः ।
वज्रनखा : वज्र की तरह मजबूत नाखून(alert-success) 
101
ॐ रुद्रवीर्यसमुद्भवाय नमः ।
रुद्रवीर्य समुद्भवा : भगवान शिव का अवतार(alert-success) 
102
ॐ इंद्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्रविनिवारकाय नमः ।
इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारक : इंद्रजीत के ब्रह्मास्त्र के प्रभाव को नष्ट करने वाले(alert-success) 
103
ॐ पार्थध्वजाग्रसंवासिने नमः ।
पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने : अर्जुन के रथ पार विराजमान रहने वाले(alert-success) 
104
ॐ शरपंजरभेदकाय नमः ।
शरपंजर भेदक : तीरों के घोंसले को नष्ट करने वाले(alert-success) 
105
ॐ दशबाहवे नमः ।
दशबाहवे : दस भुजाओं वाले(alert-success) 
106
लोकपूज्याय नमः ।
लोकपूज्य : ब्रह्मांड के सभी जीवों द्वारा पूजनीय(alert-success) 
107
ॐ जांबवत्प्रीतिवर्धनाय नमः ।
जाम्बवत्प्रीतिवर्धन : जाम्बवत के प्रिय(alert-success) 
108
ॐ सीतासमेतश्रीरामपादसेवाधुरंधराय नमः ।
सीताराम पादसेवक : भगवान राम और सीता की सेवा में तल्लीन रहने वाले(alert-success) 
सम्पूर्णा -
॥ इति श्रीमदांजनेयाष्टोत्तरशतनामावलिः ॥(alert-success) 
संकटमोचन महाबली हनुमान अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली

हनुमान अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् के बारे में

क्या फायदे है हनुमान जी के 108 नामो के जाप से आइये जानते है
  • मानसिक संतुलन हमेशा सही रहता है ।
  • सात्विक विचार रहने से हमेशा अचे विचार मन में रहते है ।
  • कभी गुस्सा नहीं आएगा क्यों की हनुमान भक्त के रूप में जाने जाते है और भक्ति में शक्ति है ।
  • पैसो की कमी (आर्थिक स्तिथि) हमेशा सुदृढ़ रहेगी ।
  • किसी भी शुभ काम में जाने से पहले जाप करे बिगड़े काम सफल होंगे ।
  • हमेशा शरीर में एक अलग सी ताकत रहेगी जो आगे बढ़ने का राह दिखाएगी ।
Disclaimer
Sankatmochan Mahabali Hanuman Ji is an online directory providing lord hanuman chalisa and bhajans. Chalisa's details and other information available on the website are collected from multiple online sources.
We do not warrant the accuracy or completeness of the information and content or other items contained within the site, and hence make no representations or warranties of any kind. Comments and views on the site are voluntarily expressed by the users accessing the website. In case any of the words published on the site hurt anyone, we shall not be responsible for the conduct of any user of the site. We assure that we don’t approve and publish comments which are abusive and derogatory in nature and slur the image of any institution or individual.(alert-warning)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)